रांची : झारखंड में आदर्श विद्यालय योजना के तहत संचालित जिला स्तरीय 80 ‘सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 10 फरवरी निर्धारित की गई है. सभी जिलों के उत्कृष्ट विद्यालयों के वेबसाइट पर नामांकन के लिए प्रपत्र और दिशा निर्देश उपलब्ध करा दिया गया है, जहां से अभिभावक आवेदन कर पाएंगे।
आवेदन प्रपत्र के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना है. अभिभावकों को किसी तरह का डाउट हो तो जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. वहां एक हेल्प डेस्क बनाया गया है. स्कूलों के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन जमा करने की सुविधा होगी. अगर कोई ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहा है तो जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से प्रपत्र लेकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकता है।
इस बाबत जिला शिक्षा परियोजना के निदेशक शशि रंजन ने 8 जनवरी को ही सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिशा निर्देश जारी कर दिया था. आपको बता दें कि 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में से चार स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई होती है. कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई 27 स्कूलों में होती है. कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई 48 स्कूलों में होती है. जबकि कक्षा एक से कक्षा 10 तक की पढ़ाई सिर्फ एक स्कूल में होती है।
इन स्कूलों में दाखिला लेने के लिए 1 मार्च को एडमिशन टेस्ट होगा. 10 मार्च को स्कूल स्तर पर पहला मेरिट लिस्ट निकाला जाएगा. एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 1 अप्रैल से सीबीएसई आधारित एनसीईआरटी की पुस्तक से पढ़ाई शुरू हो जाएगी. एडमिशन टेस्ट के बाद नामांकन के दौरान कुछ प्राथमिकताएं भी रखी गई हैं. मसलन, विद्यालय के 2 किलोमीटर के दायरे में निवास करने वाले छात्र को प्राथमिकता मिलेगी. नामांकन में जिला स्तर के रिजर्वेशन रोस्टर का पालन किया जाएगा।