रांची : रांची के नगड़ी के मेन रोड में प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान शुक्रवार की शाम जमकर बवाल हुआ। दो पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए। इस दौरान पूरा इलाका रणक्षेत्र बन गया। दोनों ओर से जमकर पथराव और लाठी-डंडे भी चले। पथराव के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. इसके बाद नगड़ी इलाके में अगले आदेश तक धारा 144 लागू कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, नगड़ी में शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे एक कतार में 25-30 प्रतिमाएं विसर्जन के लिए बड़ा तालाब ले जायी जा रही थीं. डीजे बज रहा था. इसी दौरान एक धार्मिक स्थल के समीप से सबसे पीछे चल रही विर्सजन शोभायात्रा में शामिल युवकों पर एक गुट के लोगों ने अचानक पथराव कर दिया. धीरे-धीरे यह सूचना आगे की प्रतिमा के साथ गये लोगों तक पहुंची. इसके बाद जल्दी- जल्दी लोगों ने बड़ा तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन किया और लौटने लगे. तब तक दूसरे गुट के लोग भी एक जगह एकत्र हो गये थे. इसके बाद दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गयी. नगड़ी मुख्य सड़क पर करीब एक किलोमीटर पत्थर के टुकड़े बिखरे पड़े थे. पत्थरबाजी में दो पुलिसकर्मियों और चार-पांच आमलोगों के घायल होने की बात सामने आयी है. घटना के वक्त मौके पर केवल नगड़ी पुलिस की ही टीम थी. कोई अतिरिक्त बल पहले से तैनात नहीं किया गया था. कम संख्या में पुलिस की मौजूदगी का लाभ उठा दोनों गुटों के उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. हालात को काबू करने के बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
Advertisements