रांची : वेलेंटाइन डे मनाने निकले युवक और युवती के बीच किसी बात को लेकर शुक्रवार की रात विवाद हो गया. घटना के बाद युवक बुलेट में आग लगाकर वहां से निकल गया. घटना लालपुर थाना क्षेत्र के बीआइटी एक्सटेंशन के समीप की है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर लालपुर थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है।
घटनास्थल पर किसी के मौजूद नहीं होने से पुलिस को मामले में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस बुलेट के नंबर के आधार पर इसके मालिक तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है. एक युवक ने पुलिस को बताया है कि बुलेट पर एक युवक और एक युवती सवार थे. संभवत: दोनों वैलेंटाइन डे मनाने के लिए निकले थे।
इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद घटनास्थल पर युवक बुलेट लगाकर कहीं चला गया और युवती भी चली गयी. थोड़ी देर बाद युवक वहां पहुंचा और तेल की टंकी खोलकर माचिस से आग लगा दिया और वहां से निकल गया।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)