रांची : टाटी सिलवे थाना क्षेत्र के आरा गेट और सेनेटोरियम के बीच स्थित नमक गोदाम के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सड़क किनारे बने एक गहरे गड्ढे में दो युवकों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। गड्ढे में एक मोटरसाइकिल भी गिरी हुई पाई गई है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह दुर्घटना देर रात या सुबह-सुबह हुई होगी।
पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है और मामले की जांच की जा रही है. इस हादसे ने एक बार फिर सड़क परिवहन विभाग की कार्यशैली और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।