रांची : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हटिया रेलवे स्टेशन से 14.4 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में उत्तरप्रदेश के एटा निवासी मोहित परासर और बिहार के बेतिया निवासी विकास कुमार सिंह शामिल है। बरामद गांजा की कीमत सात लाख 22 हजार आंकी गयी है।
उपनिरीक्षक सूरज पांडे ने गुरुवार को बताया कि आरपीएफ रांची मंडल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर लगातार अवैध मादक पदार्थों और शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 15027, संबलपुर गोरखपुर एक्स्प्रेस में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को भारी बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया । संदेह के आधार पर उसे व्यक्ति के बैग की तलाशी ली गई, जिसमें से गांजा बरामद किया गया।
उसके निशानदेही पर एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । वह अगली बोगी से पकडा गया और उसके पास से भी गांजा बरामद किया गया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि गांजा को ओडिशा के संबलपुर से लेकर हटिया पहुंचे थे, गांजा को अपने निजी लाभ के लिए ऊंची कीमत पर उत्तरप्रदेश में बेचा जाना था।