झारखंड : रामगढ़ जिले में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की वारदात सामने आई है. इस मामले में पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर 40 वर्षीय सरकारी स्कूल के शिक्षक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस अधिकारी ने बताया कि 12 वर्षीय पीड़ित लड़की के माता-पिता ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना 17 दिसंबर को भदानी नगर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूल में हुई, जब लड़की लंच ब्रेक के दौरान शौचालय गई थी. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करते हुए रेप का प्रयास किया.एसडीपीओ (पतरातू) पवन कुमार ने बताया कि पीड़िता के चिल्लाने के बाद आरोपी वहां से भाग गया. लड़की अपने घर पहुंची, लेकिन अगले दिन स्कूल जाने से इनकार कर दिया. इसके परिजनों ने जब कारण जानना चाहा, तो उसने आपबीती सुना दी. इसके बाद उसके माता-पिता उसे लेकर स्थानीय पहुंचे और मामला दर्ज कराया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
स्कूल में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार
Advertisements