JHARKHAND : नगर सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जायेगा। पिछले महीने ही जेएसएससी ने परिणाम जारी किया था। जिसके तहत गार्डेन अधीक्षक, वेटनरी ऑफिसर, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाईजर, राजस्व निरीक्षक और विधि सहायक सहित कई पदों पर चयनित हुए थे।
गार्डेन अधीक्षक के 09 पद, पशु चिकित्सा पदाधिकारी के 08 पद, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर के 12 पद, राजस्व निरीक्षक के 174 पद और विधि सहायक के 44 पदों पर नियुक्ति होगी। अब 289 अभ्यर्थियों को काफी जद्दोजहद के बाद मंगलवार 18 फरवरी को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा।
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेएसएससी द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।प्रोजेक्ट भवन में आयोजित होने वाले इस नियुक्ति पत्र वितरित कार्यक्रम में में मुख्यमंत्री के अलावे मंत्री भी शामिल होंगे।
नगर विकास विभाग के नगरीय प्रशासन निदेशालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि राज्य सरकार अपनी इस पारी में नयी भर्तियों पर जोर दे रही है। जल्द ही शिक्षक भर्ती का भी परिणाम जारी किया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट से सीटेट अभ्यर्थियों को लगे झटके के बाद अब जेएसएससी की तरफ से परिणाम जारी करने की तैयारी चल रही है। माना जा रहा है कि इसी महीने के आखिर तक परिणाम जारी कर दिया जायेगा।