रांची। शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण के आरोप में लोहरदगा के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह को हेमंत सरकार ने निलंबित कर दिया है। उन पर होटलों में प्रवेश के लिए फर्जी आधार कार्ड इस्तेमाल करने का भी आरोप है। एक युवती की शिकायत पर जांच के बाद यह कार्रवाई हुई। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय डीआईजी रांची के कार्यालय में होगा। इस अवधि में उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी चलेगी। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।
शिकायत वापस लेने का भी दबाव : जारी अधिसूचना के अनुसार एक युवती ने ई-मेल के माध्यम से आरोपित प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह के विरुद्ध उक्त शिकायत की थी। इस शिकायत की जांच झारखंड पुलिस की एडीजी प्रशिक्षण सह अधुनिकीकरण ने की थी। जांच में आरोपों को सत्य पाया गया। जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि, प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह पर होटलों में प्रवेश के लिए फर्जी आधार कार्ड इस्तेमाल करने का भी आरोप है
आरोपी ने शिकायतकर्ता पर अपनी शिकायत वापस लेने तथा साक्ष्य मिटाने के लिए दबाव बनाया।
पद की गरिमा धूमिल की : एडीजी ने जांच में उनके कृत्य को निंदनीय माना और अपनी जांच रिपोर्ट में लिखा है कि आरोपित डीएसपी ने अपने पद की गरिमा को भी धूमिल किया है। यही वजह है कि उन्हें झारखंड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2016 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
