जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन स्कूल में आयोजित 31वीं इंटर कोल्हान डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 16-17 नवंबर को आयोजन किया गया। इसमे शहर के विभिन्न क्षेत्रों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस चैंपियनशिप में कदमा के फिट एंड फाइट क्लब ने जमशेदपुर का नाम रोशन करते हुए पौमसे केटेगरी मे ओवरआल विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इस चैंपियनशिप में क्लब को कुल 19 स्वर्ण पदक , 04 सिल्वर और एक बरोन्ज मैडल के साथ ही ओवरआल चैंपियनशिप का खिताब जीता।
प्रतियोगिता में क्लब की संचालिका अर्चिता मोहंती, प्रियंका पात्रों, श्रेया श्री, सिद्धि कुमारी, छवि कुमारी, रिद्धिमा साहू, आयुष राउल, मानसी राय, हर्षिता कुमारी एवं प्रथम कुमार ने क्लब की ओर से पदक जीता।
Advertisements