नयी दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेटर धनुष्का गुणातिलका को रेप के मामले में कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। रेप के चार में से तीन आरोपों को कोर्ट ने वापस ले लिया है। श्रीलंकाई बल्लेबाज गुणातिलका पर पिछले साल एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था। आरोप है कि वर्ल्ड कप क्रिकेट के दौरान श्रीलंका के बल्लेबाज ने महिला के साथ रेप किया था।
धनुष्का गुणातिलका 29 साल की महिला के साथ ‘डेटिंग ऐप’ से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे. फिर दोनों की एक-दूसरे से मुलाकात हुई। इसके बाद गुणातलिका महिला के सिडनी स्थित आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने कथित तौर पर महिला का गला दबाया और उनके साथ रेप किया। वकील बडिन ने बताया कि, ‘एक आरोप प्रमाणित हुआ है, जबकि बिना सहमति के यौन संबंध बनाने के तीन आरोपों को वापस ले लिया गया है।
सिडनी पुलिस ने 32 साल के क्रिकेटर को नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम के होटल से गिरफ्तार किया था. इस मामले से जुड़े सरकारी वकील ह्यूग बडिन ने कहा कि सिडनी की एक अदालत में तीन आरोप वापस ले लिए गए हैं क्रिकेटर अधिकतम 14 साल जेल की सजा का सामना करना पड़ सकता है।
31 साल के श्रीलंकाई खिलाड़ी की गिरफ्तारी 6 नवंबर को आधी रात उस वक्त हुई जब T20 वर्ल्ड कप में अपना सफर थमने के बाद श्रीलंकाई टीम घर वापसी की तैयारी कर रही थी। उनकी गिरफ्तारी सिडनी के टीम होटल से हुई थी, जिसके बाद से ही वो जेल में बंद थे। उन्हें जमानत श्रीलंका क्रिकेट एसोसिएशन की मदद से मिली, जिसके लिए 1 करोड़ रुपये भी जमा कराने पड़े थे। रिहाई के पहले जेल की सलाखों के पीछे क्रिकेटर को 11 दिन गुजारना पड़ा था। सिडनी की लोकल कोर्ट की तरफ से उन्हें जमानत दे दी थी। धनुष्का गुणातिलका की इमेज बैड ब्वॉय वाली है. ये खिलाड़ी साल 2018 में भी 6 मैचों के लिए सस्पेंड हुआ था. उस वक्त धनुष्का गुनातिलका का दोस्त नॉर्वे की एक महिला से रेप के आरोप में फंसा था।