जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के हुडको डैम में आज सुबह गोविंदपुर कैलाश नगर का रहने वाला कन्हैया प्रसाद ने कूदकर सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को घंटों बाद मिली थी. इसके बाद डैम से किसी तरह से कन्हैया को बाहर निकाला गया.
तबतक उनकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस पहुंची और शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अहले सुबह निकला था घर से….
स्थानीय लोगों का कहना है कि कन्हैया सिंह गोविंदपुर में ही राशन की दुकान चलाता था. दुकान अच्छी चलती थी. आखिर उसने किस कारणों से आत्महत्या की है, पता नहीं चल सका है, लेकिन परिवार के लोग खासा परेशान हैं. घर में माता-पिता के अलावा पत्नी और दो बच्चे भी हैं।
Advertisements