कदमा नील सरोवर प्रकरण में झारखंड यूथ कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक प्रिंस सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी औऱ कहा कि, कुछ राजनीतिक दल से जुड़े लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के चक्कर में बेवजह इस मामले को लगातार तुल दे रही हैं, जो लोग यह कह रहे हैं कि मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा जमीन को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है मैं उनके बातों का खंडन करता हूँ यह बात बिल्कुल निरर्थक और झूठ हैं, अगर बन्ना गुप्ता जी को जमीन कब्जा करना होता तो वहां आम लोगों कि सुविधा हेतु छठ घाट नहीं बनाते बल्कि वो वहाँ अपना फार्म हाउस बनाते। माननीय बन्ना गुप्ता जी लगातार अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम कर रहे हैं,जो उनके विरोधियों को पच नहीं रही है, बोलने के लिए कुछ मिल नहीं रहा हैं इसलिए कुछ लोग चुनाव से पहले ही अपने आप को प्रत्याशी मानकर अपने चेहरा चमकाने में जुटे हुए हैं। हम ऐसे संकीर्ण मानसिकता एवं धर्म में भी राजनीतिक अवसर को तलाशने वाले लोगों की निंदा करता हूँ। साथ ही जो रैयत तालाब वाले जमीन पर दावा कर रहे हैं,उनकी बातों में कितनी सच्चाई हैं,यह एक जांच के बाद पता चलेगा , मैं जिला प्रशासन से भी आग्रह करता हूँ कि इस मामले कि जाँच पड़ताल कर उचित निर्णय लें।