छठ महापर्व में पार्षद डॉ परितोष का सेवा कार्य जारी..कृत्रिम छठ घाट निर्माण के साथ युद्ध स्तर पर साफ सफाई जारी
जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह के द्वारा छठ व्रतधारी की सहूलियत को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर कृत्रिम छठ घाट निर्माण का कार्य जारी है. इस क्रम में कर्पूरी पार्क, वीर शिवाजी पार्क, एलआईजी चौक में कृत्रिम छठ घाट का निर्माण कराया गया। साथ ही साथ खखरीपड़ा छठ घाट जहां गंदगी का अंबार था उसमें साफ सफाई का कार्य जारी है। वीर शिवाजी पार्क, रांची रोड छठ घाट,हिंद बॉयज क्लब घाट, अमलतास सिटी छठ घाट में साफ सफाई का कार्य जारी है।
Advertisements
Advertisements