JAMSHEDPUR : परसुडीह थाना क्षेत्र के प्रमथनगर में रिटायर टीचर मैत्री चौधरी के बंद मकान का ताला तोड़कर हुई चोरी के मामले में परसुडीह पुलिस ने एक सोनार, तीन नाबालिग समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. चोरी गयी सोना को राहरगोड़ा के सोनार शशि कुमार वर्मा के पास बेचा गया था. सोनार ने 40 हजार का सोना मात्र 900 रुपये में खरीद लिया था और उसे गला भी दिया था. परसुडीह थाना प्रभारी सह इंसपेक्टर राम कुमार वर्मा ने मामले का उद्भेदन करते हुये सोनार समेत कुल छह को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी गई सामान भी बरामद कर लिया गया है।
सोनार पहली बार आया है पुलिस गिरफ्त में…
थाना प्रभारी का कहना है कि सोनार शशि कुमार वर्मा पहली बार पुलिस के चंगूल में फंसा है. चोर जब उसे सोना बेचने के लिये आये थे तब उसने असली सोना को नकली बताते हुये मात्र 900 रुपये देकर ही सलटा दिया था. अन्य गिरफ्तार चोरों में परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा का रहने वाला देवा महतो, सोपोडेरा का ही सावन कर्मकार के अलावा तीन नाबालिग भी शामिल है. इसके अलावा एक आरोपी अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है।
23 से 26 दिसंबर के बीच घर में लगा था ताला…
पुलिस का कहना है कि टीचर के मकान में 23 से 26 दिसंबर के बीच ताला लगा हुआ था. परिवार के लोग 27 दिसंबर को अपने घर प्रमथनगर में लौटे तब देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है और घर के भीतर के सामान भी बिखरे हुये हैं. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. मैत्री चौधरी की ओर से जो लिखित दिया गया था उसमें बताया गया था कि घर से कुल 3.50 लाख रुपये मूल्य के जेवर और से की चोरी हुई है।