



















जमशेदपुर : न्यू बारीडीह स्थित सरस्वती पूजा कमिटी न्यू सन मून स्टार क्लब के पूजा पंडाल का उद्घाटन बुधवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया एवं पूजा कमिटी के संरक्षक कुमार अभिषेक ने बताया कि कल सुबह दस बजे से माँ सरस्वती की पूजा आरंभ होगी तथा दूसरे दिन हजारों लोगों के बीच महाभोग का वितरण किया जायेगा व प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से समाजसेवी शिवशंकर सिंह, भाजपा नेता संजीव सिंह, भूपेंद्र सिंह, संतोष ठाकुर, बलबीर मंडल, अमरजीत सिंह राजा, कुमार आशुतोष निर्मल गोप, राम मिश्रा, अनिकेत रॉय, सुशांत, चंचल, रवि कुमार, सोमनाथ मिश्रा, बलजीत सिंह, नीलू कुमार, साकेत कुमार, प्रवीण सिंह आदि उपस्थित थे।