- मजदूरों को नहीं मिला न्याय जिला प्रशासन कानून लागू करने में हुआ विफल…
JAMSHEDPUR : मालूम हो आज मजदूरों द्वारा धरना प्रदर्शन का अनुमति मांगा गया था किंतु लिखित रूप से अनुमति नहीं मिलने के कारण मजदूर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष सांकेतिक धरणा प्रदर्शन किया। एवं जिला प्रशासन अनुरोध किया कि कानून की नीलामी करने वाले कानून को ताक पर रख कर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों पर कानूनी रूप से शिकंजा लगाने एवं शक्ति से कानून का अनुपालन करने के उद्देश्य से मजदूर अब तक आंदोलनरत थे किंतु अपने हक अधिकार की आवाज उठाने वाले मजदूरों को छटनी कर दिया गया है। श्रम विभाग में अपर श्रमायुक्त का पद खाली , एंव उप श्रमायुक्त चार्ज नहीं मिला है, श्रम अधीक्षक 1 एंव 2 दोनों एक सप्ताह की छुट्टी पर है। जिसके कारण श्रम विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिला प्रशासन श्रम विभाग के उक्त ऊपर मामला को अग्रसारित कर रहा है।
सोमवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर संविधान रचयिता अंबेडकर साहब के समक्ष न्याय से वंचित मजदूर आत्महत्या करेंगे जिसकी जवाब दे ही अपना मार्ट प्रबंधन और जिला प्रसाशन की होगी : राजीव पाण्डेय, महामंत्री जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ