आदित्यपुर थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सुमित इंटरप्राइजेज में ठेकेदार महावीर महतो के वेतन संबंधित लंबित मामला का आज समाधान हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार महावीर महतो का सुमित इंटरप्राइजेज में ठेकेदारी चलता था परंतु विगत 2 महीना से कंपनी द्वारा ठेकेदार को वेतन नहीं दिया जा रहा था बार-बार गुजारिश करने के बावजूद भी कंपनी टालमटोल वाली नीति अपना रही थी इसके बाद महावीर महतो अखिल झारखंड श्रमिक यूनियन के जिला अध्यक्ष जसबीर सिंह से गुहार लगाई इसके बाद जसबीर सिंह द्वारा तुरंत कंपनी प्रबंधन से बात कर इस मामले को समाधान कराया किया और ठेकेदार के लंबित 91000 का भुगतान चेक के माध्यम से किया गया इस दौरान मौके पर जिला अध्यक्ष के अलावा अनुसुचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष दिनेश शारदा प्रखंड अध्यक्ष सुमन दे राजेश महतो सेन महतो जोहर महतो लाल महतो सोनाराम मांझी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
