उत्तर प्रदेश : मुस्लिम यूथ एंड स्टूडेंट्स फाउंडेशन कमेटी के द्वारा उत्तर प्रदेश के क़स्बा बुगरासी में शानदार एनुअल प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन का प्रोग्राम किया गया। जिसमें 300 से ज़्यादा स्टूडेंट को इनामों से नवाज़ा गया। तीन जनपदों के करीब डेढ़ दर्जन सेंटरों पर 750 से ज़्यादा बच्चों ने मास्टर शुऐब अंजुम के कम्पटीशन में हिस्सा लिया। जे के कंपटीशन के सीनियर व जूनियर ग्रुप्स के विनर फर्स्ट सेकंड थर्ड टॉप 70% और 60% प्रतिशत नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स को इनाम दिया गया। बच्चों को इनाम के साथ सर्टिफिकेट भी दिया गया।

दूसरी और सीनियर टीचर एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। फेडरेशन ने यह अवार्ड मोहम्मद शोएब अंजुम मरहूम की याद में शुरू किया गया। आज के प्रोग्राम में कोम की किस्मत करने वाले की किस्मत करने वाले सीनियर उस्ताद हमें हमीदुज़़मा उर्फ बफ़़फ़ू खान को एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया। प्रोग्राम की सदारत शिक्षाविद जनाब आफाक उर रहमान रहीम खान ने की। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट जनाब जुबेद उर रहमान खान उर्फ बब्बन मियां ने बच्चों को अच्छी तालीम के लिए कहा। बब्बन मियां ने कहा सभी बच्चे रात दिन मेहनत करके अपने मां-बाप का नाम रोशन करें। तालीम एक ऐसी चीज है इसे कोई छीन नहीं सकता जितना इस तालीम को लोगों को बाटोगे इतना ही तालीम बढ़ेगा। दूसरी और समाज सेवी वक़ार खान ने बच्चों की तालीम के लिए हर मदद देने का यकीन दिलाया। संचालन अब्दुल वाहिद ने किया।

आज के प्रोग्राम में अटेवा के जिलाध्यक्ष राजन खान, मौहम्मद उवैस, झारखंड राज्य के जमशेदपुर से आए हुए समाजसेवी अंसार खान, इरशाद सैफ़ी, आशु भाई, मंज़ूर अहमद, हाफ़िज़ अजमल ख़ां, हाजी असगर सैफी़, इमामुद्दीन मलिक, हकीम आरिफ़ रहमानी, डा0 रिफ़ाक़त अली, मा0 अज़हर ख़ां, ख़ुर्रम ख़ां, हमीदुज़्ज़मा ख़ां, मो दानिश, हाफ़िज़ शाहबाज़ आस मौ0 सैफ़ी, फ़ौज़ान सैफ़ी, मौ0 साक़िब, आबिद चौधरी, सदाक़त अली, आसिफ़ अल्वी, शहादत अली, अब्दुल अज़ीम, मौ0 ज़ाकिर, फ़रमान चौधरी, सबाहत ज़फ़र, कई स्कूलों के प्रिसिंपल, टीचर्स और बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स और क़स्बे के लोग मौजूद रहे।
आखिर में फ़ैडरेशन के प्रोग्राम में तशरीफ़ लाए तमाम महमानों प्रिंसिपल , टीचर्स, स्टूडेंट्स, फ़ैडरेशन के ज़िम्मेदार साथियों व तआव्वुन करने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया।