बिहार : समस्तीपुर में शराब माफिया ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में एक महिला सिपाही सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि दो पुलिसकर्मियों को माफिया ने बंधक बना लिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए न केवल बंधकों को छुड़ाया, बल्कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया।
समस्तीपुर जिले में शराब माफिया का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव का है. यहां शराब माफिया ने छापा मारने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया. इससे एक महिला सिपाही समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Advertisements