जादूगोड़ा : झारखण्ड मे एनजीटी द्वारा बालू के उठाव पर रोक लगने के बावजूद भी यूसील जादूगोड़ा इकाई मे इन दिनों भारी संख्या मे भारी वाहन से ओवरलोड बालू कि सप्लाई किए जाने मामले में यूसील के सीएमडी डॉ संतोष कुमार सतपति अब कारवाही की मूड में दिख रहे है. वहीं इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच किए जाने को लेकर यूसील के डीटी मनोज कुमार को निर्देश दिया गया है वे इस मामले को लेकर जांच कर रहे है।
क्या है मामला……
जानकारी के अनुसार यूसील जादूगोड़ा में लगातार ठेकेदार द्वारा प्रशासन को दरकिनार करते हुए रोजाना 16 चक्का हाइवा मे 25 टन के बजाय 40 टन बालू का ढुलाई किया जा रहा था ताकि यूसील कम्पनी को बालू कि कमी ना हो. वही ठेकेदार द्वारा यूसील प्रबंधन को मोटी रकम लेकर बालू का सप्लाई किया जा रहा है. इससे सरकार को भारी मात्रा में राजस्व को लाखो का चुना लगाया जा रहा है।