जादूगोड़ा। संवाददाता : मुसाबनी प्रखंड के माटीगोड़ा पंचायत अंतर्गत कुलामाड़ा चौक से सुसनीगाड़ीया होते हुए जोबला कोचा से पोटका सीमा तक कालीकरण सड़क निर्माण कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लगभक 5.5 किलोमीटर तक जमशेदपुर के ओम साई कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा जिसकी प्रकालित राशि 5.7081400 रुपए है । इस सड़क निर्माण कार्य में लगभग दो किलोमीटर पीसीसी ढलाई रोड बनेगा। साढ़े तीन किलोमीटर कालीकरण बनेगा और लगभग ग्यारह आरसीसी पुलिया तथा चार सो मीटर गार्ड वाल बनाना है। यह गार्डवाल और पुलिया का निर्माण लगभग दो माह से चल रहा है । ठेकेदार द्वारा उक्त कार्य के लिए प्रयाप्त मात्र में पत्थर बालु चिप्स छड़ सीमेंट आदि के व्यवस्था किए बिना ही रोड खोद दिया और आधा अधुरा पुलिया बना कर छोड़ दिया है । वही ग्रामीणो ने कहा कि इस जगह पर संवेदक अपनी मनमर्जी तरीके से काम कर रहा है। संवेदक सड़क निर्माण में एक बुजुर्ग आदिवासी रामदास सबर ने बताया कि मेरे से बिना पूछे मेरे खेत को खोद कर बायपास रोड बना दिया गया। कहा कि प्रत्येक वर्ष इसी जगह पर धान की खेती किया करता हूँ। अब इस खेत को संवेदक द्वारा जेसीबी से खोदकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
सड़क निर्माण को लेकर संवेदक ने बुजुर्ग सबर की खेत युक्त जमीन को किया नष्ट
Advertisements