जादूगोड़ा : यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) जादूगोड़ा के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) डॉ. संतोष कुमार सतपथी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप सामने आया है। यह आरोप यूसीिल कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने लगाया है, जिसने जादूगोड़ा थाना में इसकी एफआईआर दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला ने अपने बयान में कहा है कि 1 दिसंबर 2024 से 31 जुलाई 2025 के बीच कई बार उसके साथ यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना की गई। पीड़िता के अनुसार, विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। उसने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले को लेकर दबाव के बावजूद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं की निष्पक्षता से जांच की जा रही है और सत्यता की पुष्टि होने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
