जमशेदपुर : जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत मानगो गोविंद नगर न्यू कुमरूम बस्ती में स्थित राम प्रवेश साव स्टोर मैं गरीब एवं अति पिछड़े वर्ग के लोगों को कम राशन राशन दिए जाने की शिकायत बार-बार आ रहा था। इसकी जानकारी बन्ना गुप्ता आईटी सेल के संस्थापक पप्पू सिंह को जब मालूम पड़ा तो उन्होंने खुद जाकर इसका निरीक्षण किया तो पाया कि जन वितरण प्रणाली में दिए जाने वाले राशन में लोगों को कम वजन दिए जाने का मामला सच निकला। इसपर तुरंत एक्शन लेते हुए पप्पू सिंह ने इससे संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी। ताकि इस तरह के कालाबाजारी पर रोक लग सके व इससे संबंधित दुकानदार पर करवाई किया जा सके। और लाभुकों को अपने हक का पूरा-पूरा फायदा मिल सके।
Advertisements
