जप्त होगें वाहन, नही होगी फाइन, होगी निलामी
सरायकेला : झारखण्ड में ईडी के प्रवेश के वाद राज्य स्वच्छ और निर्मल होने जा रहा है। ईडी राज्य में प्रवेश करते ही खनन विभाग को टारगेट में लिया और खनन सचिव पूजा सिंधल के साथ राज्य के सभी खनन पदाधिकारीयों पर भी गाज गिरने लगे। ऐसे में राज्य के कई आईएस आॅफिसर ईडी के निगाहों पर आने लगी। मुख्यमंत्री के फरमान के वाद सभी पदाधिकारीयों में बैचेनी देखने को मिल रहा है । ऐसे में सरायकेला-खरसवां उपायुक्त अरावा राजकमल ने मुख्यमंत्री के फरमान का हवाला देते हुये अवैध बालू, पत्थर के उठाव, अवैध खनन के रोकथाम के लिए लगातार पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बिन्दुवार समिक्षा कर रहे है अवैध खनन उसके उठाव तथा परिवहन पर रोक को लेकर आवश्यक दिशा निदेश दिए।
अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेजर व माइनर मिनरल्स के कार्यो में किसी भी प्रकार से अवैध खनन व ढुलाई ना होने पाए। उपायुक्त ने हितायत दी की अवैध उठाव में किसी भी पदाधिकारी की संलिप्तता पाई जाती हैं तो सुसंगत धाराओं के तहत संबंधित व्यक्ति , संस्थान पर कार्यवाई सुनिश्चित किया जाय। उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अनुमंडलवार 5-5 चेक पोस्ट बनाया जायेगा। जहाँ तीन पालियो में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल (24×7) तैनात रहेंगे। वही इन चेक पोस्ट का निगरानी सीसीटीबी के माध्यम से की जायेगी। उन्होंने कहा की अव वहानों पर फाईन नही बल्की जप्त कर निलाम किया जायेगा।