सरायकेला : जिला पुलिस नशे के विरुद्ध लगातार अभियान जारी कर रही है. जहां नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ पुलिसिया कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में सरायकेला जिला पुलिस दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ बड़ा प्रहार करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसकी पुष्टि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चांडिल अनुमंडल के एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने की.
पहला मामला कपाली ओपी क्षेत्र का है. जहां एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान कपाली ओपी पुलिस ने कमारगोड़ा से दो युवकों को 53 पुड़िया (5.440 ग्राम)ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए युवकों का नाम मोहम्मद रमजान और मोहम्मद इरफान है.
बता दे दोनों कपाली के ताजनगर के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से एक स्कूटी भी बारामद किया है. दूसरा मामला ईचागढ़ थाना क्षेत्र का है. जहां ईचागढ़ थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चांडिल एसडीपीओ के नेतृत्व में ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चिपड़ी गांव के मंगल चंद्र गोराई के घर में छापामारी करते हुए करीब 540 किलोग्राम अवैध डोडा को बरामद किया गया है तथा कारोबारी मंगल चन्द्र गोराई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद गिरफ्त में आए अभियुक्त को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.