IPL Auction 2024 : पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. कमिंस को खरीदने के लिए आरसीबी ने भी जद्दोजहद की, लेकिन सनराइजर्स ने बाजी मार ली. कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। कमिंस आईपीएस के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए आज दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है। इस मिनी ऑक्शन में 332 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है, जिसमें 216 भारतीय और 116 विदेशी प्लेयर्स हैं। इन 332 खिलाड़ियों को 19 सेट में विभाजित किया गया है। लिस्ट में 23 प्लेयर ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. इनमें 3 भारतीय हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव हैं।
हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. हर्षल पटेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। गेराल्ड कोएत्जी को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा है. कोएत्जी का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था।अजमतुल्लाह उमरजई को गुजरात टाइटन्स ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा है. अजमतुल्लाह उमरजई अफगानिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते है।शार्दुल ठाकुर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा है. शार्दुल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।
रचिन रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा है. रवींद्र का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। वानिंदु हसारंगा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. हसारंगा का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये ही था।दूसरे सेट की शुरुआत हो चुकी है. दूसरे सेट में पहली बोली वानिंदु हसारंग पर लगी है. हसारंगा का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है।स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे भी अनसोल्ड रहे हैं. मनीष पांडे का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था।
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर पहले राउंड में अनसोल्ड रहे है। नायर का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. उधर ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी स्टीव स्मिथ भी पहले दौर में अनसोल्ड रहे हैं। स्मिथ का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था।हैरी ब्रूक आईपीएल के अगले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते दिखाई देंगे. ट्रेविस हेड को सनराइजर्स ने 6.80 करोड़ रुपये में खरीदा. हेड का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।
इंग्लिश क्रिकेटर हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा है. ब्रूक पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का पार्ट थे. ब्रूक का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। रिले रोसो को कोई खरीदार फिलहाल नहीं मिला है. रोसो का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।रोवमैन पॉवेल को खरीदने के लिए नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी जंग चली. राजस्थान रॉयल्स ने बाजी अपने नाम करते हुए पॉवेल को 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा. पॉवेल अब राजस्थान के लिए खेलेंगे।