जादूगोड़ा : जादूगोड़ा यूसिल कंपनी जो हमारे देश का एक बहुमूल्य एक विख्यात कंपनी है। इस कंपनी में अधिकांश काम ठेका पर दी गई है। ठेकेदार के अंदर काम करने वाला ज्यादातर मजदूर खुश नही है। जब भी मजदूरों को समस्या होती है तो ठेकेदार कहता है हमने अपना फर्ज पूरा कर दी है आप कंपनी से बात कर लीजिए। कंपनी कहती है कि मैं बहूत जल्द आपलोगो का समस्या का समाधान कर दूंगा। इसी उलझन में मैनेजमेंट के विश्वास में मजदूर को एक साल का न पी एफ का भुगतान हुई ओर ना ही बोनस समय पर।
मैनेजमेंट के साथ बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा 1/10/2021को लिखित तौर पर हुई ,जो आजतक पूरा नही हुआ।
मासिक वेतन तयसुदा नियमो के तहत महीने के 7(सात)तारीख तक संवेदक द्वारा कर दिया जाएगा
बोनस एवं वेतन का भुगतान अक्टूबर माह के 20 तारीख तक संवेदक द्वारा कर दी जाएगी
पी. एफ. का भुगतान एवं उसकी जानकारी कर्मचारियों को 15 अक्टूबर तक कर द जाएगी
यूसिल के प्राइवेट मजदूरों को यूसिल अधिकारी समझा बुझाकर समय दे देते है। ओर भोले-भाले मजदूर इन अधिकारियों के चटपट बातों पर आकर समय का इंतिजार करते है। मजदूरों का एस एसकॉन्ट्रेक्शन पर कार्यरत मजदूर अपना हक मांग रहा है जो कि ठेकेदार ओर अधिकारी इनलोगो का हक आश्वासन के तौर पर दे रहे है।