प्रीति जिंटा आईपीएल के फाइनल में अपनी टीम पंजाब किंग्स के पहुंचने से काफी खुश हैं। अब इसको लेकर प्रीति ने एक पोस्ट शेयर किया है
भारत : क्रिकेट का त्यौहार कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल में रविवार को खेले गए दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर पंजाब किंग्स टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया है। अब पंजाब का मुकाबला कल यानी 3 जून को फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा। अपनी टीम के फाइनल में पहुंचने पर अब टीम की मालिक और अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने खुशी जताई है।
प्रीति ने जताई जीत पर खुशी
पंजाब किंग्स की मालकिन और अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने टीम के फाइनल में पहुंचने के कई घंटों बाद अब टीम की जीत पर खुशी जताते हुए अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट री-शेयर किया है। पंजाब किंग्स की एक पोस्ट को री-शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा, ‘वाह क्या जीत है। पंजाबी आ गए ओये।’ इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट वाला इमोजी भी बनाया है। साथ में प्रीति ने हैशटैग में साडा पंजाब और बस जीतना है भी लिखा है।
पांच बार की चैंपियन मुंबई को दी पटखनी
रविवार को अहमदाबाद में खेले गए क्वालिफायर-2 के मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। इस जीत के नायक कप्तान श्रेयस अय्यर रहे, जिन्होंने दबाव भरे इस मैच में 41 गेंदो पर 87 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को 1 एक ओवर रहते ही 204 रनों के विशाल लक्ष्य तक पहुंचा दिया। पंजाब किंग्स ने 2014 के बाद पहली बार आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। अब फाइनल में उसका मुकाबला विराट कोहली की आरसीबी से होगा।
