प्रतिनिधि, जादूगोड़ा : भाटिन पंचायत अंतर्गत जादूगोड़ा मोड़ निवासी स्व. राजू अग्रवाल के दुकान के गोदाम मे इंडियन कोबरा सांप निकल जाने से हड़कम मच गया. यह इंडियन कोबरा करीब 6 फिट का बताया जा रहा है. वहीं घर वालो ने तत्काल इसकी जानकारी राखा मोड़ निवासी सर्प मित्र गौरव साह को दी. सर्प मित्र गौरव साह मौके पर पहुंच कर कोबरा सांप को रेस्क्यू करके जंगल ने छोड़ दिया गया. लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया. वहीं लोगों ने कहाँ कि ज़ब से सर्प मित्र गौरव के बारे मे हमलोगो को जानकारी हुई है तब से सांप को छेडछाड़ ना करते हुए तत्काल इसकी सुचना सर्प मित्र को दे रहे है ताकि सांप सुरक्षित अपने स्थान मे चले जाये. सर्प मित्र गौरव साह ने बताया कि यह कोबरा सांप का उम्र लगभग 15 साल है और काफ़ी जहरीला है।
