JAMSHEDPUR : जादूगोड़ा के वीर ग्राम निवासी टेंट व्यवसायी तरुण दास साइबर अपराधियों का शिकार हो गए। ठगों ने सीआरपीएफ कैंप में टेंट लगाने के नाम पर उन्हें झांसा देकर 10,498 रुपये खाते से उड़ा लिये।घटना रविवार शाम करीब 4 बजे की है। पीड़ित के अनुसार, विकास पटेल नामक शख्स ने फोन कर बताया कि 15-16 सितंबर को राखा कॉपर स्थित सीआरपीएफ कैंप में कार्यक्रम है, जिसमें टेंट लगाना है।

















































इसके बाद पीड़ित कारोबारी वाहन में सामान लेकर वहां पहुंचे और दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। साइबर अपराधियों ने खुद को सीआरपीएफ से जुड़ा बताते हुए पेमेंट का तरीका साझा किया और बारकोड भेजा। पहले प्रयास में टेंट कारोबारी के खाते में 50 रुपये आए, जिससे वह पूरी तरह भरोसा कर बैठे। लेकिन दूसरी बार बारकोड स्कैन करने पर खाते से सीधे 10,498 रुपये डेबिट हो गए।पीड़ित ने जब इस पर आपत्ति जताई तो ठगों ने उल्टे फोन कर धमकी देना शुरू कर दिया। मामले की लिखित शिकायत जादूगोड़ा थाना में कर दी गई है।


