जादूगोड़ा : राखा कॉपर प्रोजेक्ट के पूर्व कर्मचारी सह राखा कॉलोनी निवासी गोकुल भकत के पोता ध्रुव कुमार भकत ने जेई एडवांस 2024 के परीक्षा में सीआरएल रैंक- 24521, जबकि एनसीएल (Non-Creamy Layer) रैंक मे 6361 अंक प्राप्त किया है. ध्रुव ने अपनी इस सफलता का पीछे सबसे अहम योगदान अपने हो दादा गोकुल भकत, पिता भक्तोंरंजन भकत, माता अंजना देवी को दिया है. ध्रुव परिवार मे छोटा है उनकी एक बढ़ी बहन पल्ल्वी भकत है जो जमशेदपुर ओमेन्स कॉलेज से बीसीए कर रही है. ध्रुव ने बताया कि वह अपने पिताजी और माँ के मार्गदर्शन से यूपीएससी करके समाज सेवा करना चाहता है. इससे पहले वे इंजीनियरिंग करेंगे. बेटे की सफलता पर परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है. राखा में ध्रुव की इस सफलता पर राखा में भी उनको बधाई देने बालों का ताता लगा हुआ है।
बता दे कि ध्रुव बचपन से ही पढ़ाई मे अव्वल रहा है. इससे पहले वे सीबीएससी इंटर मे 94.6% मार्क्स लाये थे और स्कूल टॉपर बने थे और आगे भी काफ़ी मेहनत करके पढ़ाई कर रहे है. उनके पिता भक्तोंरंजन भकत टिस्को तारापुर मे ठेका कर्मी है जबकि माँ गृहणी है. वहीं ध्रुव के चाचा अधिवक्ता मनोरंजन भकत ने उनके अच्छे भविष्य की कामना की है।
Advertisements