पंजाब : मोगा ज़िले के थाना माहना की पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने जैन कार सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से 400 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ थाना धर्मकोट में पहले से ही आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। फिलहाल, पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के पिछले और पिछले संबंधों की जांच शुरू कर दी है। थाना माहना के प्रभारी इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके थाने की एएसआई बलजीत कौर को सूचना मिली थी कि कोट मोहम्मद खान निवासी कुलविंदर सिंह अफीम बेचता है और जब पुलिस ने उसे रोककर उसकी जैन कार की तलाशी ली तो उसमें से 400 ग्राम अफीम बरामद हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि कुलविंदर सिंह के खिलाफ थाना धर्मकोट में पहले से ही आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज है और अब उसके पिछले और पिछले संबंधों की जांच की जा रही है।मुंबई में गणपति विसर्जन के दौरान एक दुखद घटना घटी। साकीनाका के खैरानी रोड स्थित एस.जे. स्टूडियो के पास गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान टाटा पावर के हाई-टेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से 6 श्रद्धालु झुलस गए। इनमें से 1 युवक की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब विसर्जन के लिए जा रहा एक गणपति पंडाल बिजली के तार के बेहद करीब आ गया। इस दौरान तेज बिजली का झटका लगने से 6 लोग झुलस गए। हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इनमें से 5 लोगों को साकीनाका के पैरामाउंट अस्पताल और एक को सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में विनू शिवकुमार नाम के एक श्रद्धालु की मौत हो गई। वहीं, बाकी 5 घायलों में से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है
और उनका पैरामाउंट अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि मुंबई में 10 दिवसीय गणेश उत्सव के आखिरी दिन, शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर, बारिश के बीच, लोग भगवान गणेश की मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए ढोल-नगाड़ों और झांझ के साथ और गुलाल उड़ाते हुए सड़कों पर निकले। अधिकारियों ने बताया कि रात नौ बजे तक मुंबई के विभिन्न जलाशयों में 18,000 से अधिक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। जब मूर्तियों को शहर के समुद्र तटों और अन्य जलाशयों में ले जाया जा रहा था, तब बड़ी संख्या में लोग भव्य समापन समारोह की एक झलक पाने के लिए सड़क के डिवाइडर, इमारतों की छतों, बालकनियों, पेड़ों और खंभों पर बैठे देखे गए।



