बोकारो : तर्पण कर जा रहे पति-पत्नी भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गये। इस घटना में पति पत्नी की मौके पर ही जान चली गयी। घटना बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के गोविंद मार्केट के करीब की है। जानकारी के मुताबिक तर्पण करने के बाद कही जा रहे पति-पत्नी की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की।पितृपक्ष के दौरान घर में तर्पण कर लौट रहे पति-पत्नी की ट्रक से कुचल दिया। हादसे के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया और गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। परिजनों ने इसे मात्र दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या करार दिया है।

बताया जा रहा है कि मृतक संजीव कुमार अपनी पत्नी के साथ पितृपक्ष के अवसर पर घर में तर्पण करने के बाद बाजार जाने के लिए निकले थे। घर से कुछ ही दूरी पर गोविंद मार्केट के पास अचानक उनकी बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गई। ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।ट्रक चालक अगर समय पर ब्रेक लगा देता तो दोनों की जान बच सकती थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार तेज थी और लोगों द्वारा रोकने के लिए चिल्लाने के बावजूद चालक ने वाहन नहीं रोका, बल्कि आगे बढ़ते हुए पति-पत्नी को रौंद दिया।इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और गोविंद मार्केट के पास सड़क जाम कर दिया। लोगों ने बोकारो उपायुक्त को मौके पर बुलाने की मांग की।
परिजनों का कहना है कि यह हादसा लापरवाही का नतीजा नहीं बल्कि सोची-समझी लापरवाही है, जिसे प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए।घटनास्थल पर तनाव बढ़ता देख पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया। भीड़ ने ट्रक के खलासी के साथ मारपीट की, लेकिन पुलिस ने उसे बचाकर बाहर निकाला।



