फादर डे :-
पिता के सम्मान में प्रतिवर्ष 18 जून को फादर्स डे मनाया जाता है। सभी लोग इस दिन अपने पिता को याद करते है और उनकी यादो में खो जाते है।
पिता नाम ही ऐसा जो हमेशा जिम्मेदारी, संघर्ष, दुःख को पी जाता है वह हमेशा अपने परिवार की खुशियों के बारे में सोचता है।परिवार से दूर होकर भी परिवार को सारी खुशिया देता है।
वह दुख और कठिनाइयों को सहकर भी हमें खुश रहता है ऐसा सिर्फ एक पिता ही कर सकता है। एक पिता अपने से भी ज्यादा अपने बच्चों को प्यार करता है लेकिन वह कभी जताता नहीं है!!!!
Happy Father’s Day
Advertisements