सरायकेला खरसावां : जिले के चांडिल थाना अंतर्गत आसनबनी स्थित होटल टाटा हाईवे में कुछ अपराध कर्मियों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देशानुसार एक विशेष दल गठित किया गया था।

गिरफ्तार हुए आरोपी : पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य एवं मानवीय आज सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में आज़ादनगर थाना क्षेत्र के निवासी शाहबाज आलम, आजाद नगर थाना निवासी शहीद रजा एवं मोहम्मद फैजान आलम उर्फ मठा शामिल हैं।
कांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश : कांड और अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छापेमारी दल में शामिल थे : छापेमारी दल में चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा, चौक थाना प्रभारी सोनू कुमार, राहुल कुमार भारती, अमित कुमार, सीताराम मारडी, अजीत मुंडा, सुरेंद्र कुमार सिंह एवं चांडिल थाना के सशस्त्र बल मौजूद रहे।
पुलिस की कार्रवाई : पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि फायरिंग की घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।



