JAMSHEDPUR : आदित्यपुर थाना अंतर्गत स्थित विनायक गार्डेन के निवासियों ने बिल्डर द्वारा न्यूनतम आवश्यकता के अनुसार भी जलापूर्ति नहीं किए जाने का पुरजोर विरोध किया. बताया जा रहा है कि मार्च 2023 से ही विनायक गार्डेन (विधि डेवलपर्स) में जलापूर्ति की समस्या प्रारंभ हो चुकी थी लेकिन बिल्डर द्वारा इस समस्या के निदान हेतु कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया. ज्ञात है की अभी भी सोसाइटी का कार्य निर्माणाधीन है. यहां के निवासियों को पीने हेतु पर्याप्त जल उपलब्ध नहीं होने के बावजूद भी बिल्डर द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है।
उपरोक्त समस्या के संबंध में जब यहां के निवासियों ने बिल्डर से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका व्यवहार तानाशाह जैसा था. बिल्डर के कथनानुसार “आप लोगों को जो भी करना है कर लें मेरे द्वारा जलापूर्ति नहीं की जायेगी” सोसाइटी के लोगों को सूचित किए बिना ही बिल्डर द्वारा प्रत्येक अपार्टमेंट में यह सूचना चस्पा कर दी गई की दिनांक 1. 8 .23 से जलापूर्ति बंद करदी जायेगी. सोसाइटी में नवजात से लेकर बुर्जुग सभी उम्र वर्ग के लोग रहते हैं. आपातकालीन स्थिति के लिए भी इस सोसाइटी में जल की व्यवस्था नहीं है. बिल्डर से आग्रह करने पर यहां के निवासियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. बिल्डर द्वारा अपने प्रचार प्रसार में यह घोषणा की जाती है की ’हम मकान नहीं घर बनाते हैं ’ लेकिन व्यवहार में यह प्रतीत होता है की वे लोगों को बेवकूफ़ बनाते हैं. बिल्डर ने यहां के लोगो के साथ धोखाधड़ी करने के बाद डोबो स्थित ’विनायक स्क्वायर’ पर अपना ध्यान केंद्रित किया हुआ है।
इस विरोध प्रदर्शन में विनायक गार्डेन के मनोज सिंह, कैलाश सिंह, अरविंद सिंह, ओमप्रकाश सिंह, संतोष कुमार, राकेश कुमार, सत्यजीत ओझा, नितेश कुमार, किशोर झा, मनोरमा देवी, प्रीति सिंह, अनीता झा, रीता सिंह, रवि कुशवाहा इत्यादि शामिल थे।