रांची : कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बाबूलाल मरांडी के एक ट्वीट की वजह से चर्चा में है। बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें इरफान अंसारी मंदिर में तिलक लगाने के बाद पहले अपने हाथ से फिर उसे अपने गमछे से पोछते नजर आ रहे हैं।
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए लिखा, कुछ भोले हिन्दुओं ने कांग्रेस विधायक को मंदिर में बुलाया और उन्हें तिलक लगा दिया। एक मिनट भी नहीं लगा जब विधायकजी ने सबके सामने ही वो तिलक अपने माथे से पोछ डाला और बाद में हिंदुओं से कहा- ”आपलोग वोट नहीं भी देंगे, तब भी हम जीत जाएंगे’। ‘चिंता मत कीजिये इरफ़ान जी, झारखंड की जनता इस बार आपलोगों के इस घटिया मानसिकता का जवाब ज़रूर देगी। वीडियो में इरफान अंसारी साफ कहते नजर आ रहे हैं कि आपलोग वोट दें या ना दें हमारे लोगों का वोटबैंक ज्यादा है। 40 हजार वोट का मार्जिन है।
इरफान अंसारी चुनरी ओढ़कर विधानसभा पहुंचते ही उन्होंने बाबूलाल मरांडी के ट्वीट कर जमकर हमला बोला। इरफान अंसारी ने कहा, क्या बाबूलाल जी जलसाजी सीख गए, वीडियो क्रॉप करना सीख गए, ये अच्छी बात नहीं है। उन्होंने बाबूलाल की तुलना भानु प्रताप शाही से की। इरफान ने कहा कि बाबूलाल जी को सेकुलर ने वोट दिया है और कट्टरता आ गई आपके अंदर।
देखें वीडियो
उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र के लोग बाबूलाल का पुतला फुकेंगे। इन दोनों बीच भाजपा विधायक रणधीर सिंह भी कूद पड़े उन्होंने कहा इरफान अंसारी का पोल खुल गया। वो हिंदू को बरगला कर वोट लेते हैं। इन्होंने हिंदू समुदाय को अपमानित करने का काम किया है, इन्होंने हिंदू धर्म को अपमानित करने का काम किया है। इन्होंने हिंदू मंदिरों को अपमानित करने का काम किया। जिहादी मानसिकता के लोग को आने वाले चुनाव में हिंदू समाज कड़ा जवाब देगी। चुनरी ओढ़ के आने की बात पर उन्होंने इरफान अंसारी को नाटकबाजी बताया।विधायक सीपी सिंह से इरफान अंसारी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कौन इरफान अंसारी। फिर हंसते हुए उन्होंने कहा उनका प्रिय है और प्यार से वह उन्हें पप्पू कहते हैं।