Seema Haider in 2024 election: पाकिस्तान से अपने पबजी प्रेमी के लिए चार बच्चों को लेकर भारत पहुंची सीमा हैदर का नाम बच्चे-बच्चे के जुबान पर है। सीमा हैदर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही है। सीमा पर पाकिस्तानी जासूस तक के आरोप लगे, किसी ने प्यार की दीवानी कहा तो किसी ने कुछ… अब खबर आ रही है कि सीमा हैदर 2024 के लोकसभा चुनाव में सांसदी का चुनाव लड़ सकती है। रिपोर्ट है कि सीमा को एनडीए के सहयोगी दल और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से ऑफर मिला है। यह जानकारी भी सामने आई है कि सीमा हैदर ने यह प्रपोजल स्वीकार कर लिया है।
सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस कारण परिवार की आमदनी पर सीधा असर हुआ है। परिवार को खाने-पीने की कई दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। परिवार का कहना है कि सचिन के पास कोई काम भी नहीं बचा है। अब काम के लिए वो और उनका बेटा रबूपुरा पुलिस को सूचित करने के बाद ही जा सकते है। बता दें कि सचिन और सीमा वर्तमान में रबूपुरा में रह रहे हैं जहां पूरा गांव उनका समर्थन कर रहा है।
जैसे ही यह खबर सामने आई कि सीमा-सचिन का परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है तो गुजराती कारोबारी ने दरियादिली दिखाते हुए उनकी मदद करने का निर्णय लिया. उन्होंने दोनों को 50-50 हजार रुपये प्रति माह पर नौकरी देने की पेशकश की है. यानि सीमा सचिन प्रति महीना 1 लाख रुपये उस कारोबारी के पास नौकरी करके कमा सकेंगे.
फिल्म में ऑफर : दूसरी गुड न्यूज ये है कि हाल ही में उन्हें एक मूवी डायरेक्टर अमित जानी ने भी अपनी फिल्म में काम का ऑफर दिया है. वो सीमा के घर जाकर एडवांस में चेक देने को भी तैयार थे. हालांकि इस ऑफर पर सीमा-सचिन के घरवालों ने कहा था कि जब तक उनके खिलाफ जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक वो ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे..
यूट्यूब-इंस्टाग्राम : दोनों अब इतने फेमस हो चुके हैं कि उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स भी काफी ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं. कई यूजर्स उन्हें फॉलो कर रहे हैं. इसी तरह सब्सक्राइबर्स बढ़ते गए तो वहां से भी उनकी कमाई हो सकती है. दोनों को रील्स बनाने का भी शौक है.