चांडिल : चांडिल पुलिस ने रांगाटांड़ में छापेमारी कर चहारदीवारी के अंदर गोदाम में बने तहखाने में चल रही अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर के नेतृत्व में कल देर शाम हुई छापेमारी में फैक्ट्री से अंग्रेजी शराब की करीब दो सौ पेटी जब्त की गयी है।
गोदाम के बाहर लटका था ताला वही चांडिल थाना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सरायकेला एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान जेसीबी से चहारदीवारी तोड़ पुलिस फैक्ट्री में प्रवेश की तो नजारा देख दंग रह गयी।फैक्ट्री में तहखाना बनाकर अवैध अंग्रेजी शराब की सप्लाई की जा रही थी तथा तहखाने में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटी एवं शराब बनाने की सामग्री रखी हुई थी। पुलिस को शक न हो इसलिए फैक्ट्री के बाहर से दरवाजा में ताला लटका था।ब्रांडेड बोतल में होती थी सस्ती शराब की सप्लाई :पुलिस के अनुसार नकली व सस्ती शराब लाकर उसे आसनबनी स्थित फैक्ट्री में बोतलों में डाल महंगे ब्रांड के स्टिकर लगा दिये जाते थे और फिर उसकी सप्लाई की जाती थी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो युवक को धर दबोचा जो बिहार के भोजपुर निवासी राजेश कुमार उम्र 38 और सोनू कुमार उम्र 32 वर्षीय जो जमशेदपुर के भुईयाडीह का रहने वाला है वहीं पुलिस ने शराब बनाने में प्रयुक्त सामान जब्त किया है। 14 जुलाई को भी मिनी फैक्ट्री से एक हजार पेटी शराब की गयी थी जब्त: पुलिस ने डेढ़ माह के भीतर चांडिल थाना क्षेत्र में दूसरी बार अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
इसके पहले 14 जुलाई को पुलिस एवं आबकारी विभाग ने चांडिल के बिरीगोड़ा स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर करीब एक हजार अंग्रेजी शराब की पेटी जब्त की थी वहीं जिला के कप्तान डॉक्टर विमल कुमार ने बताया नशा के अवैध कारोबार करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा कारोबारी कान खोलकर सुन छापेमारी दल में चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर समेत शस्त्र बल मौजूद थे।