
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश फतेहगढ़ के शिकागो रेस्टोरेंट में गुप्त सूचना पर पुलिस टीम की ने छापेमारी की. इस दौरान कुल 9 युवतियां और 11 युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. पूरी कार्रवाई के लिए मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई थी. इस मामले में पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक और उसके पुत्र को भी गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी के बाद पूरी यूपी में हड़कंप मचा हुआ है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आपको बताते चलें कि शिकागो के पिज्जा रेस्टोरेंट के तीसरी मंजिल पर पुख्ता सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी की. पूछताछ के दौरान पता कि दूसरे जिले से भी युवतियों को यहां पर सेक्ट रैकेट के लिए परोसा जाता है. पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से लोगों में हड़कंप है और पुलिस की सराहना भी हो रही हैं. वहीं पकड़ाए लोग उंची पैरवी कर खुद को बचाने की भी कोशिश कर रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में विभागीय कार्रवाई की जा रही है. सभी को जेल भेजा जाएगा।