जमशेदपुर : ज्ञात हो की 31 अक्टूबर को को ऑपरेटिव लॉ कॉलेज की अंतिम सेमेस्टर की छात्रा स्वेता महतो की माता के साथ कॉलेज के एक शिक्षक संजीव कुमार बिरुली के द्वारा मारपीट किया गया और लोकल लडको को बुलाकर धमकी भी दिलवाया. इसी प्रकरण में पीड़िता के साथ आजसू छात्र संघ की टीम भी उपायुक्त एवं एसएसपी कार्यालय पहुंच कर दोषी शिक्षक पर कार्यवाही करने का आग्रह किया।
छात्रा स्वेता महतो ने कहा कि प्रिंसिपल जितेंद्र कुमार ने सीधे यह कहते हुए इनकार कर दिया और यूनिवर्सिटी पर टाल दिया और जब मैं यूनिवर्सिटी गई और परीक्षा नियंत्रक ने कहा की यूनिवर्सिटी से एग्जाम लेने के लिए शिक्षक भेज सकते है लेकिन एग्जाम का पूरा खर्च आपको ही वहन करना होगा आप लोग कॉलेज जाइए और प्रिंसियाप को मुझे कॉल करने को बोलिए हमलोग मान गए और वापस आ गए. सारी बाते प्रिंसिपल से हो जाने के बाद दूसरे दिन बुलाकर संजीव बिरूली से हमारा वीडियो बनवा रहे थे और हमलोग के विरोध करने के बाद मेरी मां के साथ मार पीट किया गया, ऐसे शिक्षक पे कार्यवाही होना चाहिए।
इस दौरान कोल्हान अध्यक्ष आजसू छात्र संघ हेमंत पाठक ने कहा 10 मार्क्स का वायवा परीक्षा के बात को लेकर एक छात्र और उनके अभिभावक के साथ ऐसा करना गलत है जबकि कॉलेज के द्वारा मार्क्स यूनिवर्सिटी में नही भेजा गया था कोल्हान के परीक्षा नियंत्रक ने लड़की की माता को साफ तौर पे कहा था की स्वेता महतो का वायवा हो सकता है प्रिंसिपल चाहे तो बस जो भी प्रयवेक्षक जायेंगे वायवा करवाने उससे जुड़े सारी खर्च का वहां आप लोगो को करना होगा इस पर राजी हो जाने पर वापस कॉलेज जाकर सभी बातो को बताने के बाद , प्रिंसिपल के द्वारा दूसरे दिन कॉलेज बुलाकर संजीव विरुली से वीडियो बनवाना और विरोध करने पर एक महिला के ऊपर हमला करना अपराधिक मामला है इस तरह के शिक्षक ने शिक्षा के मंदिर को कलंकित किया है एक छात्रा के जीवन को बचाने का कार्य प्राचार्य का होता है लेकिन जो कार्य प्रिंसिपल ने करवाया है यह साफ तौर पे गुंडागर्दी है,संजीव विरूली पर पहले भी इसी तरह का एक मामला हुआ था जिसमे इनपर वीडियो बनाने का आरोप लगा कर एक छात्र ने हंगामा किया था।
यह सब प्रिंसिपल के इशारे पे हो रहा है और इसका जोरदार विरोध होगा इस छात्रा का वायवा लेने के लिए यूनिवर्सिटी को हस्तक्षेप करने के लिए पत्र लिखा जा रहा है छात्र का वर्ष वर्दबाद ना हो और आरोपी शिक्षक पर कार्यवाही की जाए नही तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान साहेब बगती, जगदीप सिंह , कामेश्वर प्रसाद, मुस्कान, शैलेश सिंह, अमृतांशु सिंह, मो.आदिला, मो.अब्दुल, सुशांत कुमार, अभिषेक यादव, इत्यादि शामिल थे।