जमशेदपुर : कैट की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है, इस परीक्षा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाली शैक्षणिक संस्थान टाइम के विद्यार्थियों ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है. इस साल शहर के कुल सात विद्यार्थियों को 99 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल हुए हैं, जिसमें छह विद्यार्थी टाइम के हैं, शनिवार को संस्थान प्रबंधन की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें निदेशक शुभम खन्ना के कहा कि पूर्व निर्धारित पढ़ाई के पैटर्न को इस बार बदला गया, जिसका सकारात्मक नतीजा सामने आ रहा है. 99.5 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को देश के टॉप थ्री (ए,बी,सी) आइआइएम से कॉल आ जाएंगे. श्री खन्ना के कहा कि इस साल कुल 300 परीक्षार्थियों ने कैट की परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें 40 विद्यार्थियों को 90 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल हुए, जिसमें चार विद्यार्थियों को 99.60 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल हुए।