जमशेदपुर : गणिनाथ सेवा संस्थान मध्यदेशीय वैश्य द्वारा संचालित हलवाई समाज की एक संस्था है जो कि पिछले 50 वर्षो से अपने कुल देवता गणीनाथ गोविन्द महाराज के आदर्शो एवं मूल्यों पर कार्यरत है. संस्थान विभिन्न सामाजिक कार्यों के साथ-साथ समाज के लोगों को उनके सामाजिक, पारिवारिक, चिकित्सीय एवं प्रशासनिक सहायता अनवरत प्रदान करते आ रही है. आज यह संस्था अपने इस कड़ी को निरंतर आगे बढ़ाते हुए अपने समाज के वर्षों पुरानी मांग जरुरत जिसके द्वारा समाज के विवाह योग्य वर-वधु की तलाश को सुव्यवस्थित दिशा प्रदान करने हेतु वेबसाईट ganinathvivah.com (गणिनाथविवाह.कॉम) का शुभारंभ दिनांक 22.03.2024 दिन शुक्रवार संध्या 6 बजे कर रही है। इस वेबसाईट का उद्घाटन संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार गुप्ता एवं अन्य वरिष्ठ संरक्षकों के द्वारा की जाएगी साथ ही इस की उपयोगिता एवं उसे संचालित करने की विधि का।विवरण समाज के लोगों के बीच स्क्रीन पर प्रदर्शित की।जाएगी। इस कार्यक्रम के उपरांत होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें संस्था के सभी संरक्षक।सदस्य, आजीवन सदस्य, अन्य पुरुष एवं महिला सदस्य उपस्थित रहेगें कार्यक्रम में राकेश एवं ग्रुप के द्वारा होली गीत एवं भजन की प्रस्तुति की जाएगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.