http://ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखिए पूरा वीडयो
एक नजर में पूरी कहानी…. LOKTANTRA SAVERA की जुबानी….
1 : नक्सली घटना में 2014 में सबिता हेंब्रम के पति हो गए थे शहीद।
2 : पति की मौत के बाद 2015 में सबिता हेंब्रम की बहाली हुई।
3 : सबिता हेंब्रम की दोस्ती 2016 में जिले में कार्यरत आरक्षी चालक रामचंद्र सिंह जामुदा से हुई और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गया पता ही नही चला।
4 : सबिता हेंब्रम गोलमुरी पुलिस लाइन में रहती थी और इसी बीच आरक्षी चालक रामचंद्र सिंह जामुदा का उसके घर आना जाना लगा रहता था।
5 : कुछ दिनों से आरक्षी चालक रामचंद्र सिंह जामुदा को शक था की सबिता हेंब्रम और किसी से बात करती है।
6 : विगत 21 जुलाई को घटना का पता चला। घटना 19 जुलाई देर रात की बताया जा रहा है। आरक्षी चालक रामचंद्र सिंह जामुदा और सबिता में कुछ अनबन हुआ तो उसने नुकीले रॉड से सबिता हेंब्रम को मौत के घाट उतार दिया आवाज सुनकर जब सबिता हेंब्रम की बेटी ने विरोध किया तो बेटी को भी उसी मार डाला। जब सबिता हेंब्रम की बूढ़ी मां को जब इसकी भनक लगी तो पापी कातिल ने उनको भी नही छोड़ा और उनको भी जान से मार डाला।
7 : 23 जुलाई को एसएसपी प्रभात कुमार ने पूरे मामले का खुलासा किया।
तो ये रहा एक गोलमुरी पुलिस लाइन में ट्रिपल हत्याकांड का पूरा सच इसलिए सावधान रहें सतर्क रहें और अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें जिंदगी बहुत बड़ी है। हर कदम सोच समझ कर रखें नहीं तो रोड और गढ़े की गहराई नापते नापते बहुत देर हो जाता है।
आपका अपना WWW.LOKTANTRASAVERA.COM