RANCHI : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने झारखंड पुलिस से इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को प्रतिनियुक्ति पर भेजने का अनुरोध किया है. इसको लेकर एनआईए ने मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि 50 इंस्पेक्टर और 64 सब इंस्पेक्टर की एनआईए के विभिन्न ब्रांच में प्रतिनियुक्ति की जायेगी. सभी प्रतिनियुक्ति एनआईए के दिल्ली, रांची, गुवाहाटी, हैदराबाद, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता, कोच्चि, रायपुर, चंडीगढ़, इंफाल, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, जयपुर, पटना और अहमदाबाद में होगी. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के भीतर है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 114 पद भरे जायेंगे. इन पदों पर बहाली डेपुटेशन के आधार पर की जायेगी. साथ ही प्रतिनियुक्ति के लिए हर पद के लिए अलग-अलग अनुभव का होना जरूरी बताया गया है. इनमें डिग्री, ट्रेनिंग सहित अन्य चीजें शामिल है।