
जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी हुए 12 मोटरसाइकिल के साथ दो चोर को बर्मामाइंस पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में एसएसपी कौशल किशोर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी की 2 महीने से बर्मामाइंस,टेल्को और जुगसलाई क्षेत्र से चोरी की गई है। जिसमें अधिकतर कंपनी गेट के समीप मजदूरों के द्वारा लगाए गए मोटरसाइकिले हैं। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त सतपाल सिंह और अंकित सोनकर ने ही चोरी घटना को अंजाम दे रहे थे।
चोरी की गई वाहन मालिकों के द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर वरीय पुलिस अधिकारियों के द्वारा टीम गठित की गई। जिसके उद्वेदन के दौरान इन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर इन दोनों ने स्वीकार किया कि उनके द्वारा 12 मोटरसाइकिल चोरी की गई है।
