जमशेदपुर : जमशेदपुर में आये दिन आत्महत्या हो रही है. इसमें युवा ही नहीं हर वर्ग के लोग शामिल है. मंगलवार को ताजा घटना एमजीएम थाना क्षेत्र के गोकुल नगर की जहां शिल्पा गिरी (17) ने मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे घर में पंखा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने आनन-फानन में युवती को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. मृतका के पिता सलिल गिरी ने बताया कि वह ग्रेजुएट कॉलेज की छात्रा थी. सलिल गिरी डिमना के पास सब्जी बेचते है. वहीं उसने फांसी क्यों लगा इसके कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

