जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लाला बाबा फाउंड्री में शनिवार देर रात करीब 2 बजे अचानक बिजली गिरने से ताराकांत एंटरप्राइजेज में भीषण आग लग गई. आपको बताते चलें कि शनिवार देर रात अचानक तेज बारिश के साथ साथ तेज बिजली गरज रही थी. इसी दौरान रात के करीब 2 बजे बिजली पहले पीपल पेड़ के ऊपर गिरी फिर उससे सटे ताराकांत एंटरप्राइजेज के गोदाम को अपने चपेट में ले लिया. इस आगजनी की घटना में दुकान में रखे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. देर रात दमकल की सहायता से आग पर किसी तरह काबू पाया गया वही मालिक गोबिंद जायसवाल ने बताया कि इस आगजनी की घटना में उन्हें करीब 35 से 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
https://www.facebook.com/share/v/DU6FEhwKMmTS1gU3/?mibextid=qi2Omg
Advertisements