जमशेदपुर : धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो वैश्य समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय पर जमकर निशाना साधा. प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होते ही वह सरयू राय पर निशाना साधने लगे. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह सरयू राय पर ही बोलने सर्किट हाउस आए हैं। सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि सरयू राय जिस सीट से चुनाव लड़ेंगे वहां इनका विरोध करूंगा. ढुल्लू महतो ने कहा कि विधायक सरयू राय जमशेदपुर में जिस भी सीट से खड़े होंगे। उनकी पराजय निश्चित है।
उन्होंने कहा कि ऐसे नेता की राजनीति समाप्त होनी चाहिए. ऐसे नेता का राजनीतिक वध हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विधायक सरयू राय जहां पर भी जाते हैं. सिर्फ आर्थिक लाभ के लिए ही काम करते हैं. प्रेस कांफ्रेंस के अंत में उन्होंने कहा कि वह सभी भाई बहनों से अपील करते हैं कि वह ऐसे नेता को मदद ना करें और ऐसे नेता को वोट ना दें. उन्होंने यह भी इल्जाम लगाया की सरयू राय को राजनीति का ज्ञान नहीं है. ऐसे नेता विजेता नहीं हो सकते।
नहीं देना चाहिए टिकट……
सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि सरयू राय को कहीं से टिकट नहीं मिलना चाहिए. ऐसे नेता को किसी भी पार्टी को टिकट नहीं देना चाहिए. लेकिन अगर कोई पार्टी टिकट देती है तो वह सभी वर्ग से अपील करते हैं कि सरयू राय जैसे नेता को पराजित करने का काम करें. उन्होंने सरयू राय पर व्यक्तिगत लाभ के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे व्यक्ति को पराजित ही होना चाहिए. ढुल्लू महतो ने कहा कि सरयू राय ने भाजपा में आने की बहुत कोशिश की. बहुत हाथ पैर मारा लेकिन ऐसे नेता के लिए भाजपा में कोई जगह नहीं है।
ढुल्लू बोले उनके खिलाफ एकजुट हो गए थे दुष्ट नेता….
विधायक राज सिन्हा को लेकर हुए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किस विधायक ने लोकसभा चुनाव में उनकी मदद की या किस विधायक ने मदद नहीं की। इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि जब भाजपा ने एक ओबीसी, गरीब, किसान और मजदूर के बेटे ढुल्लू को टिकट दिया तो प्रदेश के सभी दुष्ट और भ्रष्ट नेता एकजुट हो गए। ढुल्लू महतो ने कहा कि लेकिन जनता उनके साथ थी। इसलिए उन्हें विजई बनाया और आज वह सांसद हैं।
उन्होंने कहा कि वह तीन बार बाघमारा के विधायक भी रहे हैं। वह जनता के हित के लिए काम करते हैं। सरयू राय बनते तो बहुत ईमानदार हैं। लेकिन वह भ्रष्टाचारी हैं। सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि सरयू राय जल्द जेल जाएंगे। ढुल्लू महतो ने कहा कि विधायक सरयू राय ने हमेशा सत्य की राह पर चलने वालों के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने कभी किडनैपर, माफिया, रंगदारी वसूलने वालों और गुंडों के खिलाफ आवाज नहीं उठाई। सरयू राय का जो राजनीतिक जीवन और राजनीतिक शैली रही है।