बिहार : मधेपुरा में एक ठेकेदार की बदमाशों ने 6 गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 2 बाइक पर 6 बदमाशों ने ठेकेदार की कार को ओवरटेक कर रोकने का कहा। कार के रुकते ही उन्होंने ठेकेदार का नाम पूछकर गाड़ी से निकाला और फिर गोलियों से भूनकर फरार हो गए।
मृतक की पहचान पवन कुमार राय (44) के रूप में हुई है। घटना पुरैनी थाना इलाके के कड़ामा पेट्रोल पंप के पास बुधवार रात की है. वारदात के संबंध में बताया जाता है कि पवन कुमार राय अपने भाई,भतीजा और अन्य दो लोगों के साथ सड़क निर्माण का काम करवा कर घर लौट रहे थे। इस दौरान पुरैनी थाना के कड़ामा पेट्रोल पंप के पास पीछे 2 बाइक पर आए 6 बदमाशों आए। उन लोगों ने कार को ओवरटेक कर रुकने का इशारा किया।
कार में सवार पवन राय के भतीजे पुष्पम कुमार ने बताया कि बदमाशों ने गेट खोलने के कहा। उसके बाद मेरे चाचा को कार से उतारने का इशारा किया। जैसे ही मेरे चाचा पवन राय कार से उतरे सभी ने लगभग 16 गोलियां चलाईं। गोलियों की आवाज बंद होने के बाद हमलोग कार से उतरे तो देखा कि मेरे चाचा पवन राय की मौत हो गई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि परिजन की ओर से अभी आवेदन नहीं मिला है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम जांच कर रही है. ठेकेदारी के विवाद में पवन कुमार राय की गोली मारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि परिजन अभी इस संबंध में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं।